2 फरवरी 2025 RAS answer key 2025
1..स्वर्णिम चतुर्भुज के चार खण्ड निम्न शहरों को जोड़ते हैं :
A. दिल्ली – मुम्बई
B. मुम्बई - चेन्नई
C. चेन्नई - कोलकाता
D. कोलकाता - दिल्ली
उपर्युक्त चार खण्डों की लम्बाई को घटते हुए क्रम में ध्यान देते हुए निम्न दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(1) C, D, A, B
(2) C, D, B, A
(3) D, C, B, A
(4) D, C, A,
3. राजस्थान के निम्नलिखित जिला समूहों का दक्षिणी-पश्चिमी मानसून में औसत वर्षा के आधार पर सही आरोही क्रम कौन सा है ?
(1) जालौर, जयपुर, कोटा
(2) जैसलमेर, बाँसवाड़ा, राजसमन्द
(3) नागौर, धौलपुर, अजमेर
(4) चूरू, बारां, भीलवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
4.कौन सा सुमेलित नहीं है ?
परमाणु ऊर्जा प्लान्ट राज्य
(1) कलपक्कम तमिलनाडु
(2) काकरापार गुजरात
(3) कैगा तमिलनाडु
(4) नरोरा उत्तरप्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
5. जयपुर, दौसा और अलवर जिलों में किस मृदा की । प्रधानता है ?
(1) एन्टीसोल
(2) इनसेप्टीसोल्स
(3) वर्टीसोल्स
(4) अल्फीसोल्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
6.वर्ष 2021-22 में, देश के कुल बाजरा उत्पादन में राजस्थान का योगदान (प्रतिशत में) था :
(1) 46.30
(2) 87.69
(3) 38.98
(4) 34.69
(5) अनुत्तरित प्रश्न
7. मेडटेक मेडिकल डिवाइसेस पार्क अवस्थित है -
(1) गणेश्वर विस्तार, सीकर
(2) माल की तूस, उदयपुर
(3) नैनवा, बूँदी
(4) बोरानाडा, जोधपुर (अविभाजित)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
8. राजस्थान के किस जिले में 'खड़ीन' जल संरक्षण की प्रचलित विधि है ?
(1) नागौर
(2) बीकानेर
(3). जैसलमेर
(4) पाली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
9. राजस्थान में निम्नलिखित स्थलों पर ऐस्बेस्टॉस खदानें कहाँ अवस्थित हैं ?
(1) अर्जुनपुरा और पीपरदा
(2) खुरा और मंगोल
(3) करपुरा और फतेहगढ़
(4) देपुरा और डिंगरी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
10.राजस्थान में लिग्नाइट के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन स्थित हैं
(1) पलाना, अगूचा एवं मेड़ता
(2) पलाना, कसनऊ एवं जगपुरा
(3) कपूरड़ी, मेड़ता एवं कसनऊ
(4) कपूरड़ी, पलाना एवं जगपुरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
संरक्षित क्षेत्र (मई 2023 के अनुसार)
(1) रनखार जालौर
(2) मनसामाता झुन्झुनूं
(3) सोरसन बूँदी
(4) हमीरगढ़ भीलवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
12.किस राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संविधान सभा को भंग कर उसका पुनर्निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर करने को कहा था ?
(1) हिंदू महासभा
(2) समाजवादी दल
(3) स्वराज दल
(4) मुस्लिम लीग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
13.राजस्थान में कुल साक्षरता दर (जनगणना 2011) के घटते हुए क्रम के आधार पर जिलों का सही क्रम है
(1) जयपुर, झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, अलवर
(2) कोटा, जयपुर, झुन्झुनूं, सीकर, अलवर
(3) झुन्झुनूं, कोटा, सीकर, जयपुर, अलवर
(4) कोटा, झुन्झुनूं, जयपुर, अलवर, सीकर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
14.निम्नलिखित अनुच्छेदों के कौन से समूह द्वारा | प्रदत्त मौलिक अधिकार केवल भारत के 'नागरिकों' को अनुदत्त हैं ?
(1) अनुच्छेद 14, 20, 23 और 30
(2) अनुच्छेद 15, 21, 25 और 28
(3) अनुच्छेद 20, 21, 25 और 30
(4) अनुच्छेद 15, 16, 19 और 30
(5) अनुत्तरित प्रश्न
15.किस वर्ष भारत के संविधान में यह अन्तःस्थापित किया गया कि राज्य आर्थिक या अन्य निर्योग्यताओं के कारण किसी नागरिक को निःशुल्क विधिक सहायता सुनिश्चित करेगा ?
(1) 1978
(3) 1975
(2)1975
(4)1976
(5) अनुत्तरित प्रश्
16.भारत के चुनाव आयोग के संबंध में सही कथन | पहचानें ।
(1) भारत का चुनाव आयोग एक स्थायी संवैधानिक निकाय है और इसकी स्थापना 25 जनवरी, 1952 को संविधान के अनुसार की गई थी ।
(2) बहुमत द्वारा निर्णय लेने की शक्ति के साथ बहु-सदस्यीय आयोग की अवधारणा 1995 से लागू है।
(3) संविधान के अंतर्गत संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों की निर्वाचन पश्चात् निर्योग्यता के मामले में आयोग के पास परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार भी है ।
(4) राष्ट्रपति मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करता है और उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होता है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
17. निम्नलिखित में से वो कौन सा विषय है जिस पर 31 दिसम्बर, 2023 को वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित वित्त आयोग अपनी सिफारिश नहीं करेगा ?
(1) संविधान के अध्याय I भाग XII के तहत संघ और राज्यों के बीच विभाजित किए जाने या किए जा सकने वाले करों के निवल आगमों का वितरण ।
(2) वे सिद्धांत जो भारत की संचित निधि से राज्यों के राजस्व के सहायता अनुदान को नियंत्रित करते हैं।
(3) पंचायतों और नगरपालिकाओं के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय ।
(4) जलवायु प्रबंधन पहल के वित्त-पोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
18. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिशों के आधार पर हुयी थी ?
(1) संथानम समिति
(2) केलकर समिति
(3) स्वर्ण सिंह समिति
(4) बक्शी टेकचंद समिति
(5) अनुत्तरित प्रश्न
19.निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने अधिकतम बार राजस्थान में राष्ट्रपति शासन का सामना किया ?
(1) हरिदेव जोशी
(2), भैरोंसिंह शेखावत√
(3) जयनारायण व्यास
(4) शिवचरण माथुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
20. नवम्बर 2024 के अंत तक, राजस्थान की मंत्रिपरिषद् में कितनी महिलाएँ थीं ?
(1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) केवल 3√
(4) केवल 5
(5) अनुत्तरित प्रश्
21.राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा के आधार पर राजप्रमुख के पद को समाप्त कर दिया गया ।
(2) 7वें संविधान संशोधन से राजप्रमुख का पद समाप्त किया गया ।
(3) गुरुमुख निहाल सिंह को 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान का पहला राज्यपाल नियुक्त किया गया।
(4) हरिभाऊ किसनराव बागडे ने 31 जुलाई, 2024 को राजस्थान के राज्यपाल का पदभार संभाला ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
22.राजस्थान में जिला आयोजना समिति का अध्यक्ष कौन बनता है ?
(1) जिला कलक्टर
(2) जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(3) संसद सदस्य
(4) जिला प्रमुख
(5) अनुत्तरित प्रश्न
23.किस अधिनियम के द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना हुयी थी ?
(1) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1982√
(2) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1983
(3) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1984
(4) जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1985
(5) अनुत्तरित प्रश्
24. निम्नलिखित में से रियासती राज्यों के किस समूह ने स्वाधीनता से पहले पंचायतों पर विधेयक पारित कर दिया था ?
(1) अलवर, बाँसवाड़ा, करौली, सिरोही
(2) बाँसवाड़ा, बीकानेर, भरतपुर, बूँदी
(3) जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, सिरोही
(4) करौली, बूँदी, अलवर, जैसलमेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
25.संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राजस्थान सरकार के अधीन सेवारत व्यक्ति को प्रभावित करने वाले अनुशासनात्मक मामलों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग से अनिवार्य परामर्श का प्रावधान है ?
(1) अनुच्छेद 320(3)
(2) अनुच्छेद 318(1)
(3) अनुच्छेद 322(2)
(4) अनुच्छेद 325
(5) अनुत्तरित प्रश्न
26.राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों में से किन्होंने पाँच वर्ष की पदावधि पूरी की ?
(1) न्यायमूर्ति श्रीमती कांता भटनागर
(2) न्यायमूर्ति एन. के. जैन
(3) न्यायमूर्ति एस. सगीर अहमद
(4) न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया√
(5) अनुत्तरित प्रश्न
27.राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफ़ारिश पर की जाती है । निम्नलिखित में से कौन इस समिति का सदस्य नहीं होता है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्य विधान सभा में विपक्ष का नेता
(3) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री
(4) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(5) अनुत्तरित प्रश्