1. राजस्थान में मरू त्रिकोण संबंधित है
A. राज्य के मरू क्षेत्र के विकास से
B ऊर्जा के उत्पादन से
C पर्यटन विकास से
D जल की कमी वाले क्षेत्र से
पर्यटन विकास से
2. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय स्थित है
(a) जोधपुर
(b) अजमेर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है
(a) कालीबंगा हनुमानगढ़
(b) विराट जयपुर
(c) आहड़. राजसमंद
(d) गणेश्वर सीकर
4. खानवा का युद्ध किनके बीच हुआ?
(a) अकबर व इब्राहिम लोधी
(b) बाबर व राणा सांगा
(c) हेमू व अकबर
(d) बाबर व इब्राहिम लोधी
>
5. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?
(a) मुगल काल
(b) मौर्य काल
(c) सल्तनत काल
(d) गुप्त काल
6. किस दुर्ग को 'गढ़बीठली' के नाम से जाना जाता है?
(a) जालौर का दुर्ग
(b) सिवाणा का किला
(c) तारागढ़ किला (बूंदी)
(d) तारागढ़ किला (अजमेर)
7. हर्षदमाता मन्दिर एवं चाँद बावड़ी किस जिले में स्थित है?
(a) दौसा
(b) अलंवर
(c) सवाई माधोपुर
(d) जयपुर
8. डीग के प्रसिद्ध महल कहाँ अवस्थित है?
(a) अलवर
(b) दौसा
(c) भरतपुर
(d) करौली
Ans. C
9. राजस्थान के वे जिले जिनमें खस नाम की सुगन्धित घास प्रचुरता से उगती है
(a) झालावाड़, बूँदी, कोटा
(b) भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़
(c) भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर
(d) करौली, अलवर, धौलपुर
Ans. C
10. तालछापर अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कृष्णमृग
(b) उड़न गिलहरी
(c) हरे तोते
(d) साम्भर
Ans. A
11. मिट्टी में खारेपन एवं क्षारीयता की समस्या के समाधान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) पोटाश
(b) डी.ए.पी
(c) जिप्सम
(d) जस्ता
Ans. C
12. राजस्थान राज्य में गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है
(A) चित्तौड़गढ़
(B) बूंदी
(C) बांसवाड़ा
(D) उदयपुर
Ans. B
13. राजस्थान में 2011 की जनगणना अनुसार ग्रामीण लिंगानुपात है
(a) 933
(b) 914
(c) 927
(d) 953
Ans. A
14. भील जनजाति विवाह के अवसर पर मण्डप की सजावट किसकी पत्तियों से करती है?
(a) नीम
(b) अशोक
(c) आम
(d) बबूल
Ans. B
15. डेगाना जिस खनन के लिए जाना जाता है।
(a) ताँबा
(b) लोह-अयस्क
(c) टंगस्टन
(d) कोयला
Ans. C
16. पवन ऊर्जा की दृष्टि से राजस्थान के किस हिस्से में आदर्श दशाएं जाती हैं -
A. उत्तरी क्षेत्र
B. पूर्वी क्षेत्र
C. पश्चिमी क्षेत्र
D. दक्षिणी क्षेत्र
Ans. C
17. किस अभिलेख में गुर्जर प्रतिहारों को लक्ष्मण के वंशज कहा गया है?
(a) घटियाला
(b) जोधपुर
(c) ग्वालियर
(d) दौलतपुर
Ans. C
18. ढूंढाड़ किसका प्राचीन नाम है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) सीकर
Ans. A
19. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सीसा जस्ता के भंडार उपलब्ध है
A. झारखंड
B. मध्य प्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. राजस्थान
Ans D
20. किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा साँगा ने बाबर की सेना को हराया?
(a) पानीपत
(b) घाघरा
(c) खानवा
(d) बयाना
Ans. D
21. कछवाहा राजवंश/ ढूंढाड़' राज्य के संस्थापक थे
(a) दूलह राय
(b) भारमल
(c) जयसिंह
(d) कोकिल देव
Ans. A
22. राजस्थान में पुरुष साक्षरता दर महिला साक्षरता के मुकाबले
A. बराबर है
B. कम है
C. अधिक है
D. कह नहीं सकते
23. किस शासक के शासनकाल में कोटा में दशहरा मेला लगना प्रारम्भ हुआ?
(a) उम्मेद सिंह
(b) रामसिंह
(c) दुर्जनशाल
(d) माधोसिं
Ans. D
24. राजस्थान में दरियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन-से हैं?
(a) टांकला-सालावास
(b) मोलेला-बू-नरावता
(c) आकोला-झाड़ोल
(d) गजसिंहपुर-नोखा
Ans. A
25. ऐसी नदी जिसका प्रवाह अच्छे वर्षा वाले क्षेत्रों से कम वर्षा वाले क्षेत्रो की और है
A. चम्बल
B. लूनी
C. बनास
D. पार्वती
Ans B
26. राजस्थानी चित्रकला जिसमें पशु पक्षियों का श्रेष्ठ चित्रण हुआ है
A. कोटा शैली
B. बीकानेर शैली
C. किशनगढ़ शैली
D. बूंदी शैली
Ans. D
27. राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल है
A. अजीत भवन,जोधपुर
B. लक्ष्मी निवास,भरतपुर
C. नारायण विलास, जयपुर
D. शिव निवास,जयपुर
28. मत्स्य संघ की राजधानी थी
A. करौली
B. अलवर
C. धौलपुर
D. भरतपुर
Ans. D
29.भाब्रू का शिलालेख किस पहाड़ी से प्राप्त हुआ है
A. हिमालया से
B. बीजक की पहाड़ी
C. गणेश डूंगरी
D. भीम डूंगरी
Ans. B
30. 'तेरहताली नृत्य' किस लोकदेवता को समर्पित है?
(a) गोगाजी
(b) रामदेवज
(c) पाबूजी
(d) देवनारायणजी
Ans. B
31. राजस्थान के स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी
(a) नगेन्द्र बाला
(b) अंजनादेवी चौधरी
(c) रत्न शास्त्री
(d) रमादेवी पाण्डे
Ans. B
32. मेवाड़ प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बन्धित महिला कौन हैं?
(a) लक्ष्मी वर्मा
(b) कृष्णा कुमारी
(c) नारायणी देवी वर्मा
(d) चन्द्रावती
Ans. C
33. विजयसिंह पथिक ने बिजोलिया आन्दोलन में भाग लिया था
(a) 1915 ई.
(b) 1916 ई.
(c) 1917 ई.
(d) 1918 ई.
Ans. B
34. 17 जुलाई, 1946 को किस राज्य में 'बीरबल दिवस' मनाया गया?
(a) बीकानेर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Ans. A
35. शंकर राव देव समिति का गठन धौलपुर एवं भरतपुर राज्यों की जनता की इस बात के लिए राय जानने के लिए किया गया था कि-वे राजस्थान अथवा उत्तर प्रदेश किसमें मिलना चाहते हैं? इस समिति में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य थे?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच
Ans. B
36. प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता था?
(a) मरुप्रेदश
(b) मत्स्य जनपद
(c) जाँगल देश
(d) राजपूताना
Ans. C
37. केन्द्र सरकार के भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग ने किस मन्दिर को राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया है?
(a) ब्रह्मा मन्दिर, पुष्कर
(b) त्रिपुरा सुन्दरी, बाँसवाड़ा
(c) रणकपुरजैन मन्दिर, पाली
(d) करणीमाता मन्दिर, देशनोक
Ans. A
38.वंश भास्कर" किस भाषा में लिखा गया है?
(A) डिंगल
(B) संस्कृत
(C) अपभ्रंश
(D) हाड़ौती
39. राजस्थान के किस जिले में इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
(a) झालावाड़
(b) चित्तौड़गढ़
(c) बूँदी
(d) कोटा
Ans. D
40. राजप्रमुख को राज्यपाल का पद दिया गया
A. 1947 में
B. 1949 में
C. 1950 में
D. 1956 में
41.हस्तशिल्प कागज राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की गई है ?
(A) कोटपुतली में
(B) सांगानेर ने
(C) आमेर में
(D) कैथून में
Ans. B
42. जुलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा 'उत्सव पोर्टल'
पर जारी सूची में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है -
A. प्रथम
B. द्वितीय
C. तृतीय
D. चतुर्थ
Ans. A
43. प्रदेश में आरटीई के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक की बालिकाएँ को किस योजना के तहत फ्री शिक्षा दी जाएगी?
(a) इन्दिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना
(b) मुख्यमन्त्री बाल गोपाल योजना
(c) मुख्यमन्त्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना
(d) आई एम शिक्षा योजना
Ans. A
44. राज्यपाल द्वारा अध्यादेश जारी करने से सम्बन्धित शक्तियों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) 213
(b) 200
(c) 210
(d) 215
Ans. A
45. राजस्थान राज्य के किस मुख्यमन्त्री का कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा है?
(a) श्री जगन्नाथ पहाड़ियाँ
(b) श्री हरिदेव जोशी
(c) श्री हीरालाल देवपुरा
(d) श्री बरकतुल्ला खाँ
Ans. C
46. राजस्थान विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है?
(a) विधानसभा सदस्य
(b) मुख्यमन्त्री
(c) नेताप्रतिपक्ष
(d) राज्यपाल
Ans. A
47. विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य मुकदमा सम्बन्धित है
(a) महिलाओं की तबादला नीति से
(b) कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश से
(c) समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के प्रचलन की रोकथाम से
(d) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से
Ans. D
48. लोकायुक्त संस्था है
(a) सांविधिक एवं सलाहकारी संस्था
(b) सांविधिक एवं न्यायिक संस्था
(c) संवैधानेत्तर एवं सलाहकारी संस्था
(d) संवैधानेत्तर एवं न्यायिक संस्था
Ans. A
49. राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(a) जिला प्रमुख
(b) उप-प्रधान
(c) जिला कलेक्टर
(d) सम्भागीय आयुक्त
Ans. A
50.मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना का शुभारंभ जोधपुर में कब हुआ
A. 2005
B. 2009
C. 2007
D. 2008
Ans. B
51. युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी माँगने पर जिसने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया वह थी
(a) रानी कर्मवती
(b) रानी पदमिनी
(c) रानी जोधाबाई
(d) रानी हाड़ा
Ans. D
52. प्राथमिक विद्यालयों की अन्तिम प्रतिपूर्ति करने से पहले बच्चों के नामांकन का सत्यापन कौन कर सकता है?
(a) खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
(b) प्राचार्य
(c) प्रदेश के शिक्षा मन्त्री
(d) हैड मास्टर
Ans. A
53. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मान व मानकों के अनुसार प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के 200 छात्रों के लिए शिक्षकों की संख्या होगी
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Ans. B
54. बीकानेर शैक्षिक सम्भाग का भाग नहीं है।
(a) हनुमानगढ़
(b) चुरु
(c) श्रीगंगानगर
(d) बीकानेर
Ans. B
55. शिविरा का पूरा नाम क्या है?
(a) शिक्षा विभाग राजस्थान
(b) शिक्षक विभाग राजस्थान
(c) 'a' और 'b' दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
56. SCERT का कौन-सा विभाग अजमेर में स्थापित किया गया है?
(a) शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग
(b) शैक्षिक अनुसंधाना एवं प्रसार सेवा विभाग
(c) शैक्षिक आयोजन और प्रशासन विभाग
(d) मूल्यांकन एवं पाठ्यक्रम विभाग
Ans. A
57. मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना' का
लोकार्पण हाल ही में (सितंबर 2022 ) किस स्थान पर किया गया
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) सवाई माधोपुर
Ans. A
58. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का गठन कब हुआ?
(a) 4 दिसम्बर, 1957
(b) 4 सितम्बर, 1957
(c) 10 जून, 1958
(d) 12 मई, 1959
59. राजस्थान राज्य पाठ्य-पुस्तक मण्डल ने विधिवत् रूप से अपना कार्य करना कब प्रारम्भ किया?
(a) 1 जनवरी, 1974
(b) 1 जनवरी, 1973
(c) 1 जनवरी, 1987
(d) 1 जनवरी, 1958
60. राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान, अजमेर का कार्यक्षेत्र कितने जिलों में विस्तारित है?
(a) 15
(b) 33
(c) 20
(d) 17