Sunday, September 15, 2024

Cet model paper 2024 cet exam paper 2024 cet answer key 2024

 राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1956

(B) 1970

(C) 1979√

(D) 1982





16. राजस्थान की 'कूबड़ पट्टी' कहाँ स्थित है ?

(A) उदयपुर-राजसमंद

(B) झालावाड़-बूंदी

(C) अलवर-भरतपुर

(D) नागौर-अजमेर


Ans. D




17. तेरहताली नृत्य का संबंध किस जाति से है?

(A) भील

(B) कामड

(C) मीणा

(D) कठौडी


Ans. B





18. किस लोक संत को पर्यावरण वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है 

A. दादू दयाल

B.धन्नाजी

C.जसनाथजी

D. जाम्भोजी√







19. "गीत गोविंदसार" का संबंध निम्न में से किस चित्रशैली से है?

(A) किशनगढ़

(B) मारवाड़

(C) मेवाड़

(D) ढूंढाड़


Ans. C





20. अमरशाही किसका नाम है?

(A) जूती

(B) आभूषण

(C) मिट्टी का बर्तन 

(D) पगड़ी


Ans. D





21. राजस्थान राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्यों की संख्या है-

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 8


Ans. B





22. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?

सीसा व जस्ता खनन क्षेत्र

(A) उदयपुर राजपुरा-दरीबा

(B) भीलवाड़ा. रामपुरा-आगुचा

(C) सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा

(D) बीकानेर. जामसर


Ans. A





23. निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती हैं?

(A) पिछोला और आनासागर झीलें

(B) कोलायत और पुष्कर झीलें

(C) जयसमंद और राजसमन्द झीलें

(D) पचपदरा और सिलिसेढ़ झीलें



Ans. C

CET model paper 2024 cet answer key 2024

D


1. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था

(A) सिसोदिया

(B) हाड़ा

(C) राठौर

(D) कछवाहा√




2. निम्नलिखित में से किस एक के लिए सरिस्का प्रसिद्ध है?

(A) काला तेंदुआ 

(B) सफेद बाघ

(C) कौआ

(D) हरा कबूतर



Ans. D




3. जयपुर नगर की स्थापना के समय मुख्य वास्तुकार एवं नगर नियोजन कौन था?

(A) मण्डन मिश्र

(B) विद्याधर भट्टाचार्य

(C) राजवल्लभ

(D) लालचन्द



Ans. B




4. किस जनजाति के पुरूषों में भी स्त्रियों की भांति गहने / आभूषण पहनने का रिवाज है 

A. सहरि




4. रणथम्भौर के शासक हम्मीर चौहान की किस वर्ष दिल्ली के सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की सेना के साथ प्रथमबार मुठभेड़ हुयी ?

(A) 1290 ई.

(B) 1292 ई.

(C) 1299 ई.

(D) 1301 ई




Ans. A





5. चित्रकलाओं की लोक शैली को ‘ फड़ ‘ कहा जाता है , राजस्थान में फड़ का प्रमुख केन्द्र है ?

Aभीलवाड़ा√

Bसीकर

Cबाड़मेर

Dजैसलमेर






6. मेवाड़ में प्रजामण्डल आंदोलन का संस्थापक कौन था

A. जयनारायण व्यास

B. जमनालाल बजाज

C. नयनूराम शर्मा

D. माणिक्यलाल वर्मा√





7. बिलौलिया शिलालेख किस चौहान नरेश के काल का है?

(A) सोमेश्वर

(B) पृथ्वीराज

(C) अजयराज

(D) हरिराज


Ans. A




8. निम्नलिखित में से किस उत्खनन स्थल से चांदी की मुद्रा 'पंचमार्क' प्राप्त हुयी है?

(A) आहड़

(B) गणेश्वर

(C) बैराठ

(D) कालीबंगा


Ans. c


10. चित्तौड़ का नया नाम रखा 

(A) नसीरदाबाद 

(B) मोमिनाबाद

(C) होशंगाबाद

(D) खिज्राबाद



Ans. D