राजस्थान पर्यटन विकास निगम (R.T.D.C.) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1956
(B) 1970
(C) 1979√
(D) 1982
16. राजस्थान की 'कूबड़ पट्टी' कहाँ स्थित है ?
(A) उदयपुर-राजसमंद
(B) झालावाड़-बूंदी
(C) अलवर-भरतपुर
(D) नागौर-अजमेर
Ans. D
17. तेरहताली नृत्य का संबंध किस जाति से है?
(A) भील
(B) कामड
(C) मीणा
(D) कठौडी
Ans. B
18. किस लोक संत को पर्यावरण वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है
A. दादू दयाल
B.धन्नाजी
C.जसनाथजी
D. जाम्भोजी√
19. "गीत गोविंदसार" का संबंध निम्न में से किस चित्रशैली से है?
(A) किशनगढ़
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) ढूंढाड़
Ans. C
20. अमरशाही किसका नाम है?
(A) जूती
(B) आभूषण
(C) मिट्टी का बर्तन
(D) पगड़ी
Ans. D
21. राजस्थान राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्यों की संख्या है-
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Ans. B
22. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
सीसा व जस्ता खनन क्षेत्र
(A) उदयपुर राजपुरा-दरीबा
(B) भीलवाड़ा. रामपुरा-आगुचा
(C) सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा
(D) बीकानेर. जामसर
Ans. A
23. निम्नलिखित में से कौन सी झीलें सिंचाई के काम में ली जाती हैं?
(A) पिछोला और आनासागर झीलें
(B) कोलायत और पुष्कर झीलें
(C) जयसमंद और राजसमन्द झीलें
(D) पचपदरा और सिलिसेढ़ झीलें
Ans. C
No comments:
Post a Comment