Reet model paper 2023
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
राष्ट्रीय उद्यान. जिला
(a) राष्ट्रीय मरु उद्यान. जैसलमेर
(b) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान. सवाई माधोपुर
(c) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान. अलवर
(d) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान. करौली
Ans. D
2. विश्व का राज प्रस्तुति शिलालेख किस झील पर स्थित है
A. राजसमंद
B. पिछोला
C. डीडवाना
D. जयसमंद
Ans. A
3. कालीबंगा सभ्यता के प्रथम उत्खननकर्ता कौन था?
(a) एस. आर. राव
(b) ए. घोष
(c) बी.के. थापर
(d) आर. सी अग्रवाल
Ans. B
4. सर्वप्रथम किसके द्वारा राजपूतों की विदेशी उत्पत्ति को प्रतिपादित किया गया?
(a) कर्नल टॉड
(b) विलियम क्रुक
(c) विसेण्ट स्मिथ
(d) डी. आर. भण्डारकर
Ans. A
5. किस प्रसिद्ध दुर्ग की सुदृढ़ दुर्ग की नैसर्गिक सुरक्षा व्यवस्था से प्रभावित होकर अबुल फजल ने लिखा कि “अन्य सब दुर्ग नग्न है, जबकि यह दुर्ग बख्तरबन्द है?
(a) रणथम्भौर
(b) चित्तौड़
(c) मेहरानगढ़
(d) आमेर
Ans. A
6. रणथंबोर के चौहान शासकों का वर्णन किस ग्रंथ में है
A. हम्मीर महाकाव्य ( नयनचन्द्र सूरि )
B. कुवलयमाला ( उद्योतन सूरि )
C. राजरूपक ( वीरभाण )
D. खुमाणरासो ( दलपत विजय )
Ans:- A
7. निम्न में से कौन सी ढूंढाडी की उप बोली नहीं है
(A) तोरावाटी
(B) राजावटी
(C) नागर चोल
(D) राठी
Ans. D
8. निम्न में से किस किले में फतेह प्रकाश महल का निर्माण कराया गया था?
(a) चित्तौड़गढ़ का किला
(b) मेहरानगढ़ का किला
(c) जैसलमेर का किला
(d) नाहरगढ़ का किला
Ans. A
9. कोपेन की जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किन जिलों में Bshw प्रकार की जलवायु पाई जाती है
A. बाड़मेर नागौर जोधपुर सीकर
B. भीलवाड़ा नागौर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़
C. झालावाड़ बांसवाड़ा डूंगरपुर बार
D. जयपुर दोसा अलवर भरतपुर
Ans.A
10.ऊर्जा का प्रमुख स्रोत राजस्थान में क्या है?
(a) वायु ऊर्जा
(b) अणु ऊर्जा
(c) जल विद्युत
(d) तापीय शक्ति
Ans. D
11. राजस्थान के किस जिले में कृषि विभाग के अनुसार 'रेबेरिना' मृदा पाई जाती है?
(a) गंगानगर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) जालौर
Ans. A
12. राजस्थान की रबी की तिलहन निम्न में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) पूँगफली
(b) तोरिया-सरसों
(c) तारामीरा
(d) अलसी
Ans. A
13. राजस्थान का सर्वाधिक नगरीकृत जिला जनगणना 2011 के अनुसार कौन-सा है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Ans. A
14. अपनी सैन्य-व्यवस्था में किसने भीलों को उच्च स्थानों पर नियुक्त किया?
(a) राय सिंह
(b) मालदेव
(c) महाराणा प्रताप
(d) चन्द्रसेन
Ans. C
15. सर्वाधिक फेल्सपार उत्पादक राजस्थान में जिला है
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) अजमेर
Ans. D
16. राजस्थान के किस राज्य से रावशाही सिक्कों का सम्बन्ध है?
(a) करौली
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) धौलपुर
Ans. C
17. पाशुपत सम्प्रदाय से सम्बन्धित उल्लेख किस अभिलेख में मिलता है?
(a) हर्ष पर्वत का शिलालेख 975 ई.
(b) रणकपुर प्रशस्ति 1439 ई.
(c) बिजोलिया अभिलेख, 1170 ई.
(d) सारणेश्वर प्रशास्ति 953 ई.
Ans. A
18. सर्वप्रथम शिवि जनपद के उल्लेख का प्रथम स्रोत है
(a) सिक्के
(b) शिलालेख
(c) संस्कृति साहित्य
(d) यूनानी साहित्य
Ans. A
19. खातोली का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था
A. बाबर और राणा सांगा
B. बाबर और मोहिनी राय
C. इब्राहिम लोदी और राणा सांगा
D. महमूद लोदी और राणा सांगा
Ans. C
20. मेवाड़ की बौद्धिक व कलात्मक उन्नति का श्रेय निम्नलिखित शासकों में से सबसे अधिक किसे जाता है?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा साँगा
(c) महाराणा प्रताप
(d) महाराणा राजसिंह
Ans. A
21. किसने स्वयं को 'हिन्दुस्तान का बादशाह' नाडोल में जनवरी, 1681 घोषित किया था?
(a) शहजादा खुरंम
(b) शहजादा सलीम
(c) शहजादा दारा
(d) शहजादा अकबर
Ans. D
22. सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना राजस्थान में निजी क्षेत्र की जिसने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है, कहाँ पर स्थित है?
(a) जैसलमेर जिले के हमीरा में
(b) नागौर जिले के खींवसर में
(c) बाडमेर के आलमसर में
(d) चूरू जिले के कानरवास में
Ans. B
23. सीताबाड़ी का मेला निम्न में से किस क्षेत्र में आयोजित किया जाता है?
(a) हाड़ौती
(b) मारवाड़
(c) बागड़
(d) मेवाड़
Ans. A
24. उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र राजस्थान के किस राज्य में बनाए हैं?
(a) चूरु
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Ans. D
25. राजस्थानी लोक जीवन के किस अवसर से ओल्यू सम्बन्धित है?
(a) पुत्र जन्मोत्सव गीत
(b) पुत्री विवाह का विदाई गीत
(c) होली पर किया जाने वाला लोक नृत्य
(d) बारात की आगवानी का गीत
Ans. B
26. ज्यूज हार्प (मोरचंग) है।
(a) नृत्य शैली
(b) गायन शैली
(c) वाद्य यन्त्र
(d) चित्र शैली
Ans. C
27. देवझूलनी एकादशी मनाई जाती
(a) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(b) चैत्र कृष्ण एकादशी
(c) माघ कृष्ण एकादशी
(d) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
Ans. D
28. मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बाँधने वाला व्यक्ति कहलाता था
(a) पानेरी
(b) छड़ीदार
(c) छाबदार
(d) जांगड़
Ans. C
29. राजस्थान के किस किले में चोखोलाव महल स्थित है?
(a) जोधपुर दुर्ग
(b) बीकानेर दुर्ग
(c) जैसलमेर दुर्ग
(d) रणथम्भौर दुर्ग
Ans. A
30. राजस्थान की गरासिया जनजाति से सम्बन्धित नृत्य शैली है
(a) गवरी
(b) लूर
(c) बम
(d) तेरहताली
Ans. B
31. 'बीकानेर षड्यन्त्र मुकद्मा' से सम्बद्ध निम्नलिखित में से कौन नहीं था?
(a) स्वामी गोपाल दास
(b) सत्यनारायण सर्राफ
(c) बद्री प्रसाद
(d) रघुवर दयाल गोयल
Ans. D
32. प्रजामण्डलों का मुख्य उद्देश्य निम्नांकित में से था
(a) शासकों की सत्ता समाप्त करना
(b) ब्रिटिश राज्य का अन्त
(c) नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष
(d) कुरीतियाँ मिटाना
Ans. C
33. बेगूं (चित्तौड़गढ़) किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) विजयसिंह पथिक
(b) जयनारायण व्यास
(c) गोकुलभाई भट्ट
(d) रामनारायण चौधरी
Ans. D
34. नवम्बर, 1941 में मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रथम वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) आचार्य कृपलानी
(b) विजयलक्ष्मी पण्डित
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) बलवन्त सिंह मेहता
Ans. A
35. राजस्थान में मत्स्य संघ का कब विलय किया गया?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 18 मई, 1949
(c) 25 मार्च, 1948
(d) 30 मार्च, 1949
Ans. B
36. जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है
A. राठौड़
B. प्रतिहार
C. गहलोत
D. चौहान
Ans. B
37. चौमूखा का जैन मंदिर स्थित है
(a) रणकपुर में
(b) आबू में
(c) जोधपुर में
(d) कोटा में
Ans. A
38.राजस्थान में शुष्क सागवान वन कहां पाए जाते हैं ?
A. पश्चिमी राजस्थान
B. आबू पर्वतीय क्षेत्र
C. डूंगरपुर बांसवाड़ा
D. अलवर भरतपुर
Ans. C
39.गन्ने व चुकन्दर दोनों से चीनी बनाने वाली मिल स्थित है
(A) उदयपुर में
(B) गंगानगर में
(C) भोपाल सागर में
(D) केशोरायपाटन में
उत्तर. B
40.गीदड़ नृत्य किस क्षेत्र का है?
A. हाड़ौती
B. बांगड़़
C. मेवाड़
D. शेखावटी
Ans. D
41. राज्य में वस्त्र नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है
(A) पाली
(B) उदयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. C
42. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड कहां स्थित है
A. उदयपुर
B. बीकानेर
C. जयपुर
D. जोधपुर
Ans. D
43. मुख्यमन्त्री राजश्री योजना के अन्तर्गत कुल 6 चरणों में कितनी राशि प्रति बालिका देने का प्रावधान है ?
(a) 70000
(b) 60000
(c) 50000
(d) 80000
Ans. C
44. निम्न में से किस को राज्यपाल द्वारा चुना जाता है
(a) राज्य के महाधिवक्ता
(b) लोक सेवा आयोग के सदस्यों
(c) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(d) सभी को
Answer :- सभी को
45. निम्न में से कौन सा पद मुख्यमंत्री संभालता है
(a) राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष
(c) राज्य सरकार का मुख्य प्रवक्ता
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :- उपर्युक्त सभी
46. प्रथम महिला अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा कौन बनी?
(a) सुमित्रा सिंह
(b) विद्या पाठक
(c) उजला अरोड़ा
(d) कमला बेनीवाल
Ans. A
47. सबसे लम्बे समय तक सेवा करने वाले प्रथम न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट में कौन है?
(a) कैलाश नाथवाँचू
(b) सरजू प्रसाद
(c) जे. एम. पाँचाल
(d) शरत कुमार घोष
Ans. A
48. डा. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास किस शहर में किया गया -
(A) बगरू
(B) चाकसू
(C) अलवर
(D) बांसवाड़ा
Ans. A
49. पंचायती राज व्यवस्था के राजस्थान में कितने स्तर हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
Ans. B
50. राजस्थान का राज्य खेल किस वर्ष में बास्केटबॉल को घोषित किया गया था?
(a) 1984 में
(b) 1958 में
(c) 1948 में
(d) 1953 में
Ans. C
51. राजस्थान अजमेर जिले के संस्थापक कौन थे?
(a) अर्णोराज
(b) अजयराज
(c) अजयपाल
(d) सोमेश्वर
Ans. B
52. नि:शक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केन्द्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य है ... में नि:शक्त बच्चों को शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना।
(a) मुक्त विद्यालयों
(b) 'ब्लाइण्ड रिलीफ एसोसिएशन' के विद्यालयों
(c) नियमित विद्यालयों
(d) विशेष विद्यालयों
Ans. C
53. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तो उसके लिए क्या दण्ड दिए जाने का प्रावधान है?
(a) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दण्ड
(b) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दण्ड
(c) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दण्ड
(d) लिए गए प्रतिव्यक्ति शुल्क के पचास गुना तक अर्थ दण्ड
Ans. A
54. प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पृथक कब किया गया?
(a) 1997
(b) 1980
(c) 1989
(d) 2002
Ans. A
55. शिक्षा की दृष्टि से पाली एवं बीकानेर दो नए सम्भाग कब बनाए गए?
(a) 2 जून, 2013
(b) 2 अक्टूबर, 2011
(c) 2 अक्टूबर, 2012
(d) 2 जून, 2010
Ans. A
56. जीवनधारा योजना’ किससे संबंधित है
[A] लघु सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण
[B] बीपीएल परिवारों के निशुल्क बीमा
[C] ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने
[D] सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण
Answer :- D
57. SCERT के कौन-से कार्य हैं?
(a) मूल्यांकन की नवीन तकनीकों और उपकरणों की खोज करना।
(b) NCF-2005 तथा RTE-2009 को संचालित करना।
(c) मूल्यांकन प्रक्रिया और परीक्षा प्रणाली में सकारात्मक एवं
गुणवत्तापूर्ण सुधार करना ।
(d) उपरोक्त सभी
Ans. D
58. ललित मीणा जिन्हें हाल ही में 'धनुर्धर श्री लिंबाराम
पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है, किस खेल से संबंधित हैं (A) बॉस्केट बॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Ans. C
59. आदर्श वाक्य राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का है
(a) सब पढ़े, सब बढ़े
(b) शिक्षा बिना बोझ के
(c) सब एक के लिए
(d) सिद्धि भर्वति कर्मजा
Ans. D
60. राजस्थान राज्य पाठ्य-पुस्तक मण्डल का एक संस्था के रूप में पंजीकरण कब किया?
(a) 29 दिसम्बर, 1973
(b) 29 फरवरी, 1975
(c) 18 नवम्बर, 1973
(d) 31 दिसम्बर, 1979
Ans. A
61. IASE पर प्रशासनिक नियन्त्रण किसका है?
(a) माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर
(b) कॉलेज शिक्षा निदेशालय, जयपुर
(c) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
अजमेर
Ans. A
62. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान राज्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों को ऑनलाइन पठन-पाठन से जोड़े जाने के उद्देश्य से कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया?
(a) शाला दर्पण
(b) मिशन समर्थ
(c) स्माइल
(d) बैक-टू-स्कूल
Ans. C
63. गार्गी पुरस्कार किस दिन दिया जाता है?
(a) अमावस्या
(b) पूर्णिमा
(c) बसन्त पंचमी
(d) द्वितीय शनिवार
Ans. C
64. "प्रबन्धन का हृदय" कहलाता है
(a) अभिप्रेरणा
(b) संगठन
(c) समन्वय
(d) नियन्त्रण
Ans. A
65. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता
(a) नि:शक्त बच्चे
(b) 6-14 आयु वर्ग के बच्चे
(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चे
(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति
Ans. C
66.कंप्यूटर के जनक कौन है ?
(a) जेम्स गोस्लिंग
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) डेनिस रिची
(d) बज्ने स्ट्रॉस्ट्रुप
Ans. B
67. सीपीयू का पूर्ण रूप क्या है?
(a) कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(b) कंप्यूटर प्रिंसिपल यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
Ans. C
68. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर के भौतिक उपकरण हैं?
A. हार्डवेयर
B. सॉफ्टवेयर
C. सिस्टम सॉफ्टवेयर
D. पैकेज
Ans. a
69. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर नहीं है?
प्रोसेसर चिप
प्रिंटर
माउस
जावा
Ans. D
70 गूगल एक क्या है
A. (सर्च्र इंजन
B. गणित में संख्या
C. छवियों की निर्देशिका
D. वेब पर चैट सेवा
Ans. A
71. सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस की प्रक्रिया है यह कथन है
(A) क्रो व क्रो
(B) पियाजे
(C) स्किनर✓
(D) कोहलर
Ans. C
72. व्यक्तित्व विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह
करता है।
(a) आनुवांशिकता
(b) वातावरण
(c) आनुवांशिकता और वातावरण का मिश्रण
(d) परीक्षाओं की संख्या
Ans. C
73. एकान्त में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कहलाता है
(a) अन्तर्मुखी
(b) बहिर्मुखी
(c) उभयमुखी
(d) शून्यमुखी
Ans. A
74. बार-बार दोहराने से अधिगम को बढ़ावा मिलता है किस नियम से इसकी पुष्टि होती है
(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रयास का नियम
(C) दोहराने का नियम
(D) अनुकरण का नियम
Ans. A
75. किसी व्यक्ति का अधिगम होता है
(A) बचपन तक
(B) किशोरावस्था तक
(C) प्रौढ़ावस्था तक
(D) जीवन पर्यन्त
Ans. D
76. सृजनात्मकता में कौन-सी विशेषता शामिल है?
(a) आत्मानुभूति
(b) आत्मप्रेरणा
(c) आत्माभिव्यक्ति
(d) ये सभी
Ans. D
77. प्रेरणा -प्रबलन -हास सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं
(a) हल
(b) फ्रायड
(c) मैस्लो
(d) थॉर्नडाइक
Ans. A
78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रक्षा युक्ति का प्रकार नही है?
(a) शोधन/उदात्तीकरण
(b) पश्चगमन
(c) समायोजन
(d) क्षतिपूर्ति
Ans. C
79. किशोरावस्था जीन पियाजे द्वारा दिए गए संज्ञानात्मक विकास की किस अवस्था के अन्तर्गत आती है?
(a) संवेदीपेशीय अवस्था
(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(c) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(d) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
Ans. D
80. सीखने के नियमों के प्रतिपादक है
(A) फ्रायड
(B) स्किनर
(C) एडलर
(D) थार्नडाइक
Ans. D
No comments:
Post a Comment