1. हुरडा सम्मेलन (1734 A.D.) की अध्यक्षता किसने की?
(A) सवाई जयसिंह
(B) बख्त सिंह
(C) अभय सिंह
(D) महाराणा जगत सिंह द्वितीय√
2. निम्न में से कौन-सा किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल नहीं है?
(A) गागरोन
(B) जैसलमेर
(C) कुंभलगढ़
(D) अचलगढ़√
3. जयपुर के किस शासक ने 'बृजनिधि' उपनाम से कविताओं की रचना की?
(A) सवाई प्रताप सिंह√
(B) सवाई पृथ्वी सिंह
(C) सवाई जय सिंह
(D) ईश्वरी सिंह
4. निम्नलिखित में प्रख्यात 'चरी नृत्यांगना ' कौन है ?
(A) फलकू बाई √
(B) गुलाबो
(C) मांगी बाई
(D) तीजन बाई
5. राजस्थान में स्त्री परिधान 'पोमचा' को कहा जाता है-
(A) पीला√
(B) कँवर जोड़
(C) कटकी
(D) फेटिया
6.'राजस्थान केसरी' समाचार पत्र का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया?
(A) विजय सिंह पथिक√
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) अर्जुन लाल सेठी
7. हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की?
(A) गोगुन्दा
(B) कोल्यारी
(C) चावण्ड√
(D) जावर
8. गणगौर किस महीने में मनाई जाती है?
(A) श्रावण
(B) चैत्र√
(C) भाद्रपद
(D) फाल्गुन
9. सैन्धव सभ्यता के किस स्थल से जुते हुए खेत के प्रमाण मिले है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ा
(C) राखीगढ़ी
(D) कालीबंगा√
10. 'ऊषा मस्जिद' कहाँ स्थित है?
(A) गलियाकोट
(B) सलूम्बर
(C) सांभर
(D) बयाना√
11. 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेजिडेन्ट (एजेंट) कौन
था?
(A) मेजर बर्टन
(C) कैप्टन विलियमसन
(B) मेजर लॉरेन्स
(D) कैप्टन शावर्स√
12. 'कू' क्या है?
(A) गरासिया जनजाति का हथियार
(B) भील जनजाति का घर√
(C) मीणा जनजाति का पर्व
(D) डामोर जनजाति का वस्त्र
13. पृथ्वीराज-III और मोहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गए थे?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो√
(D) एक
14. निम्नलिखित में से कौन सा (पुरातात्विक स्थल-उत्खननकर्त्ता) सुमेलित नहीं है
(A) आहड़ - एच.डी. सांकलिया
(B) ओझियाना - के.एन. पुरी√
(C) बैराठ - डी.आर. साहनी
(D) बागौर - वी.एन. मिश्र
15. लोक देवता गोगाजी किस शासक के समकालीन थे?
(A) बाबर
(B) मोहम्मद बिन कासिम
(C) मेहमूद गजनवी√
(D) अलाउद्दीन खिलजी
16. राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) तिलवाड़ा
(B) कोलायत
(C) केलवाड़ा√
(D) नोखा
17. अधोलिखित में से (वाद्य यंत्र का प्रकार - वाद्य यंत्र) असंगत युग्म है-
(A) सुषिर वाद्य - अलगोजा
(B) तत् वाद्य - इकतारा
(C) घन वाद्य - खड़ताल
(D) अवनद्ध वाद्य - जंतर√
18. नेजा, जम्मा, रिखिया किस स्थानीय लोकदेवता से सम्बन्धित है?
(A) रामदेव जी√
(B) मल्लीनाथ जी
(C) कल्ला जी
(D) रूपनाथ जी
19. अधोलिखित में से कौनसा एक राजस्थान का मंदिर सुमेलित नहीं है?
(A) बारह देवरा शिव मंदिर - भीलवाड़ा
(B) सूर्य मंदिर - झालरापाटन
(C) करणी माता मंदिर - बीकानेर
(D) जगत शिरामेणि मंदिर - उदयपुर√
20. नथमल और सलीम सिंह की हवेलियाँ स्थित है-
(A) सिरोही
(B) जैसलमेर√
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
21. निम्नलिखित में से किस जिले में अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों है ?
(A) हनुमानगढ़
(B) बाड़मेर√
(C) जालौर
(D) बीकानेर
22. सोरसान घास के मैदान किस जिले में स्थित हैं?
(A) बूँदी
(B) कोटा
(C) बारां√
(D) झालावाड़
23. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज - उत्पादक जिला) सही सुमेलित नहीं है?
(A) गार्नेट - टोंक
(B) वोलेस्टोनाइट - सिरोही
(C) टंगस्टन - नागौर
(D) फेल्डस्पार - उदयपुर√
24. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) बाड़मेर
(B) नागौर
(C) बीकानेर√
(D) जैसलमेर
25. छप्पन के मैदान अवस्थित हैं-
(A) प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा√
() कोटा और बारां
(B) डूंगरपुर और उदयपुर
(D) सिरोही
26. निम्नलिखित में से कौनसी चोटी दक्षिण अरावली श्रृंखला में अवस्थित नहीं है?
(A) सेर
(B) दिलवाड़ा
(C) कमलनाथ
(D) बिलाली√
27. निम्नलिखित में से कौनसा (उत्पत्ति स्थान - नदी) सही सुमेलित नहीं है?
(B) नाग पहाड़ - लूनी
(A) जानापाव पहाड़ियाँ - चंबल
(C) गोगुन्दा पहाड़ियाँ - बेड़च
(D) बिजराल पहाड़ियाँ - बनास√
28. निम्नलिखित में से कौन सा (संरक्षण रिजर्व - जिला/जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) बीड़ - झुन्झुनूं
(C) सुन्धामाता -जालौर, सिरोही
(B) रोटू - नागौर
(D) गोगेलाव - बीकानेर√
29. राजस्थान में राज्य की प्रथम वन नीति किस वर्ष में घोषित की गई ?
(A) 2001
(B) 1992
(C) 2010√
(D) 2020
30. राजस्थान के किस जिले में हाल ही में पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ हुआ?
(B) जोधपुर
(D) प्रतापगढ़√
(A) जयपुर
(C) उदयपुर
31. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?
(B) अप्रैल और मई
(D) दिसम्बर और जनवरी-√
(A) जुलाई और अगस्त
(C) सितम्बर और अक्टूबर
32. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी-
(A) वर्ष 1974-75 में
(B) वर्ष 1977-78 में√
(D) वर्ष 1999 में
(C) वर्ष 1981-82 में
33. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) वागड़ - डूंगरपुर - बांसवाड़ा
(C) भोमट - प्रतापगढ़ - चित्तौड़गढ़√
(B) मेवात - अलवर - भरतपुर
(D) हाड़ौती - कोटा-बूंदी-झालावाड़
34. सिरोही, पाली तथा जालौर जिले, राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड के
अंतर्गत आते हैं?
(C) II-B√
(D) III-B
(A) I-A
(B) II-A
35. कौनसा कथन असत्य है?
(A) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(B) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं
(D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांश पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं √
36. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है?
(A) अश्वगंधा
(B) मूसली√
(D) कालमेघ
(C) गिलोय
37. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौन सी सम वर्षा रेखा अलग करती है
(A) 10 सेमी.
(B) 50 सेमी.√
(C) 75 सेमी.
(D) 25 सेमी.
38. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है?
(A) कावोद
(B) डीडवाना
(C) रेवासा
(D) जैतसागर√
39. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?
(A) चंबल√
(B) माही
(C) घग्घर
(D) कान्तली
40. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता
A. सीकर
B. पाली
C. नागौर
D. अजमेर√
41. मृदा की नमी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में'अल्फीसोल्स' मृदा पायी जाती है?
A. जयपुर अलवर और कोटा में√
B. चूरु झुंझुनू और सीकर में
C. प्रतापगढ़ और सिरोही में
D. जैसलमेर और बाड़मेर में
42. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज-उत्पादक क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) गार्नेट/तामड़ा - राजमहल
(C) पाइराइट-सरवाड़√
(B) पन्ना-कालागुमान
(D) घीया पत्थर-ऋषभदेव
43. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान - जैसलमेर
(B) जोगनिया माता मंदिर - भीलवाड़ा
(C) सुनहरी कोठी - सीकर√
(D) मूसी महारानी की छतरी - अलवर
44. राजस्थान में "मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना" कब प्रारम्भ की गयी?
(A) 10 मार्च, 1929
(B) 1 फरवरी, 2019√
(C) 10 मार्च, 2020
(D) 1 फरवरी, 2020
45. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?
(A) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(B) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना
(C) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(D) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना√
46. कौन सा बांध जिला सही सुमेलित नहीं है
A. मोरा सागर बांध टोंक√
B. पांचना बांध करौली
C. हिंगोनिया बांध जयपुर
D. घोसुंडा बांध चित्तौड़गढ़
47.निम्न में से कौन सा जनजाति स्थान क्षेत्र सुमेलित नहीं है
A. डामोर डूंगरपुर
B. गरासिया सिरोही उदयपुर
C. कथोड़ी सिमबलवाड़ा √
D. रेवारी बारा
48. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंचाई परियोजना जिला सुमेलित नहीं है
A. विलास बारा
B. चोली डूंगरपुर √
C. पांचना करौली
D. गरडढा बूंदी
49. जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है
A. तीसरा
B. दूसरा
C. चौथा
D. छटा. √
50. चंबल और माही सुगंधा किस फसल की उन्नत किस्में है
A. चना
B. चावल √
C. सरसों
D. गन्ना
51. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए
A. 9
B. 21
C. 10
D. 6 √
52. राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है
A. कछाबू
B. गमेती
C. बालेरा √
D. पाल
53. राजस्थान में कौन सी तिलहन की फसल रबी के मौसम में बोई जाती है
A. सोयाबीन
B. मूंगफली
C. तिल
D. सरसों√
54. निम्न में से कौन सी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है
A. घग्गर
B. सागी √
C. साबी
D. काकनी
55. कौन सा हस्तशिल्प स्थान सही सुमेलित नहीं है
A. बंधेज टाई एंड डाई जयपुर
B. मसूरिया साड़ी कैथून
C. तारकशी का काम उदयपुर√
D. लकड़ी के खिलौने बस्सी
56. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है
A. उत्तर-पश्चिमी भाग
B. दक्षिण-पश्चिम भाग
C. दक्षिण पूर्वी √
D. भाग पूर्वी भाग
57. हेलरु संस्थान संबंधित है
A. गरासिया जनजाति से√
B. सहरिया जनजाति से
C. भील जनजाति से
D. मीणा जनजाति से
58. राजपूताना मध्य भारत सभा कब स्थापित की गई थी
A. 1916 में
B. 1917 में
C. 1918 में √
D. 1919 में
59. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व वाद्य यंत्र है
A. सातारा
B. मोरचग
C. रवाज √
D. बाकिया
60. निम्नलिखित में से कौन राजपूताना चित्र कला के स्कूलों और उनकी शैली के अनुसार सही सुमेलित नहीं है
A. मेवाड़ स्कूल - नाथद्वारा और देवगढ़ शैली
B. हाडोती स्कूल - कोटा और बूंदी शैली
C. ढुढाड स्कूल - चावंड और उदयपुर शैली√
D. मारवाड़ स्कूल - किशनगढ़ और नागौर शैली
No comments:
Post a Comment