(A) बाँसवाड़ा √
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कोटा
(D) उदयपुर
A
62. राजस्थान में संयुक्त वन प्रबंधन कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 1990 में
(B) 1993 में
(C) 1992 में
(D) 1991 में√
63. मरुस्थल विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था ***
(A) 1973-74
(B) 1974-75
(C) 1977-78√
(D) 1999-2000
64. निम्न में से कौन सी मृदा, राजस्थान में कपास फसलों के उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) मिश्रित लाल एवं पीली मृदा
(B) भूरी जलोढ़ मृदा
(C) मध्यम काली मृदा√
(D) लाल लोमी मृदा
65. 'लेवा तालाब' नामक वर्षाजल संग्रहण संरचना किस जिले में स्थित है?
(A) कोटा
(B) बूँदी
(C) बारां√
(D) भीलवाड़ा
66. राजस्थान में 'बीड़' स्थानीय नाम है ।
(A) चारागाह का√
(B) तिलहन का
(C) खाद्यान्न का
(D) कटीले वन का
67. गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर अवस्थित है?
(A) माही
(B) चम्बल√
(C) बनास
(D) साबरमती
68. 'जाखम बहुउद्देशीय परियोजना' राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़√
69. निम्नलिखित में से कौन सा वन क्षेत्र उड़नगिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?
(A) माउन्ट आबू
(B) ताल छप्पर
(C) कैलादेवी
(D) सीता माता√
70. 'ऑपरेशन फ्लड' किससे संबंधित है?
(A) आपदा प्रबंधन
(B) वनीकरण
(C) नदी जल संवर्द्धन
(D) दुग्ध उत्पादन√
71. 'रोजा माकर' शिखर राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(A) जालौर√
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) जयपुर
72. निम्न में से कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश का संयुक्त उपक्रम है?
A. माही बजाज सागर √
B. चंबल नदी परियोजना
C. नर्मदा नदी परियोजना
D. इंदिरा गांधी नहर
73. निम्नलिखित में से किस जिले में 'सेम' की समस्या है?
(A) पाली
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) हनुमानगढ़√
74. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय कंटीले वन मिलते
हैं?
(A) सिरोही
(B) बाँसवाड़ा
(C) चुरू√
(D) कोटा
75. राजस्थान की निम्नलिखित झीलों में से कौन सी झील 'राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम' (एन एल सी पी) के अंतर्गत नहीं आती है?
(A) मानसागर
(B) आनासागर
(C) पुष्कर
(D) बजाज सागर√
76. निम्नलिखित बेसिन में कौनसा 'उत्खात-भूमि स्थूलाकृति' के लिए प्रसिद्ध है?**
(A) माही बेसिन
(B) लूनी बेसिन
(C) चम्बल बेसिन√
(D) घग्घर बेसिन
77. नक्की झील अवस्थित है-***
(A) माउंट आबू में√
(B) राजसमंद में
(C) उदयपुर में
(D) अजमेर में
78. 'राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना' किसके द्वारा प्रायोजित है?
(A) एशियन डवलपमेंट बैंक
(B) वर्ल्ड बैंक
(C) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
(D) जापानीज इंटरनेशनल कोअपरेशन ऐजेंसी√
79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है
A. जवाई पाली
B. सिद्धमुख चूरू
C. विलास बारा
D. बाकली बीकानेर√
80. राजस्थान राज्य वन प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार वह जिला, जहाँ प्रतिशत वन क्षेत्र सर्वाधिक है, वह है-
(A) करौली
(B) उदयपुर√
(C) प्रतापगढ़
(D) सिरोही
81. राजमहल (टोंक) खान संबंधित है :
(A) सोना से
(B) पन्ना से
(C) चाँदी से
(D) तामड़ा से√
82. भारतमाता परियोजना' का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) समुद्री सुरक्षा
(B) महिला सशक्तिकरण
(C) आदिवासी विकास
(D) परिवहन√
83. निम्न में से राजस्थान के किस कृषि-जलवायु क्षेत्र में 'किन्नू' की पैदावार की जाती है?
(A) I बी√
(B) II बी
(C) III बी
(D) IV बी
84. गोविन्द गुरु ने भीलों को संगठित करने के लिए कौन सा संगठन स्थापित किया था?
(A) भील हितकारणी सभा
(B) सम्प सभा√
(C) भील सामुदायिक सभा
(D) भगत पंथ
85. विजयसिंह पथिक का मूल नाम था-***
(A) भूप सिंह√
(B) विजय सिंह
(C) कृपाल सिंह
(D) जमना लाल
86. 1948 में किन चार देशी रियासतों को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया?***
(A) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा
(B) उदयपुर, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
(C) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली
(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली√
87. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी रतन देवी सम्बन्धित थी-
(A) जयपुर राज्य से√
(B) अलवर राज्य से
(C) जोधपुर राज्य से .
(D) उदयपुर राज्य से
88. करौली का कैलादेवी मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) काली सिंध
(B) पार्वती
(C) कालीसिल√
(D) बामरी
89. निम्न में से कौन सा दुर्ग कुंभा द्वारा निर्मित नहीं है?
(A) कुम्भलगढ़
(B) मचान दुर्ग
(C) बसंती दुर्ग
(D) गागरोण दुर्ग√
90. राजस्थान के कौन से प्रसिद्ध सन्त बीकानेर के कातरियासर से संबंधित है?
(A) हरि दास
(B) सिद्ध जसनाथ√
(C) जांभोजी
(D) दरियावजी
91. कोटा के किस शासक के काल से शिकार के दृश्य कोटा चित्रकला शैली की विशेषता बन गई?
(A) राय माधोसिंह
(B) राजा रामसिंह
(C) राजा उम्मेदसिंह√
(D) महाराव भीमसिंह
92. परबतसर का मेला किस लोक देवता की स्मृति में आयोजित किया जाता है?
(A) तेजाजी√
(B) रामदेवजी
(C) पाबूजी
(D) गोगाजी
93. निम्न में से कौन सा राजप्रसाद 'छीतर पैलेस' के नाम से विख्यात है?
(A) बीजोलाई महल
(B) उम्मेद भवन पैलेस√
(C) जल महल पैलेस
(D) शिव निवास पैलेस
93. चाँद बावड़ी कहाँ स्थित है?
(A) आमेर
(B) सीकर
(C) आभानेरी√
(D) भानगढ़
95. स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जैसलमेर √
(D) जोधपुर
96. राजस्थान में 1857 के विद्रोह का प्रथम संघर्ष कहाँ हुआ?**
(A) ऐरिनपुरा
(B) नसीराबाद√
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर
97. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चन्देल शासक कौन था?
(A) जयचन्द
(B) परमर्दि देव√
(C) महेन्द्र वर्मा
(D) यशोवर्मा
98. अजमेर नगर की स्थापना के पहले अजमेर के चौहानों की राजधानी कौन सी थी?
(A) जालोर
(B) साम्भर√
(C) सिरोही
(D) रणथम्भोर
99. 11 जून 1681 में औरंगजेब के बागी पुत्र अकबर को दुर्गादास किस मराठा सरदार के दरबार में कोंकण साथ ले गया?
(A) शिवाजी
(B) साहुजी
(C) संभाजी√
(D) पेशवा बाजी राव
100. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है?
(A) सातवीश देवरी√
(B) चामुण्डा मंदिर
(C) समिद्धेश्वर मंदिर
(D) तुलजा भवानी मंदिर
101. बीकानेर चित्र शैली में किस बीकानेर शासक के समय उस्ता परिवार ने हिन्दू कथाओं को आधार बनाकर बहुत चित्र बनाए?
(A) करणीसिंह
(B) अनूपसिंह√
(C) रायसिंह
(D) जैतसिंह
102. निम्नलिखित में से कौन 'वंश भास्कर' का लेखक है?
(A) सूर्यमल्ल मिश्रण√
(B) श्यामलदास
(C) पृथ्वीराज राठौड़
(D) दादू दयाल
103. मारवाड़ी शैली के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता है?
(A) पिंगल
(B) डिंगल√
(C) अपभ्रंश
(D) ब्रज
104. किस हिन्दू माह में गणगौर त्यौहार मनाया जाता है?
(A) वैशाख **
(B) चैत्र√
(C) फाल्गुन
(D) श्रावण
105. राज प्रस्तुति का रचनाकार कौन था
A. सदाशिव भट्ट
B. बाणभट्ट
C. रणछोड़ भट्ट √
D. गद्दार भट्ट
106. मारवाड़ रा परगना री विगत का लेखक है
A. दयालदास
B. चरणदास
C. पदमनाव
D. मोहणौत नैणसी√
107. राजस्थान के किस जिले में ओझियाना स्थल स्थित है
A. गंगानगर
B. भीलवाड़ा√
C. उदयपुर
D. राजसमंद
108. माही परियोजना से लाभान्वित होने वाला जिला है-
(A) कोटा
(B) बूंदी
(C) बाँसवाड़ा√
(D) झालावाड़
109. राजस्थान में निम्न में से कौन सी रबी की फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) जौ
(D) बाजरा√
110. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र अवस्थित है-
(A) सेवर (भरतपुर) में√
(B) वाल्दा (सिरोही) में
(C) डेगाना (नागौर) में
(D) ढंढ (जयपुर) में
111. निम्न में से कौन सी एक मीठे पानी की झील नहीं है?
(A) पिछोला
(B) पुष्कर
(C) आना सागर
(D) तालछापर√
112. निम्नलिखित में से कौन से कृषि जलवायु प्रदेश में बाजरा बोया जाता है?
(A) आर्द्र दक्ष
No comments:
Post a Comment